Advertisement

'भरोसा रख भाई इंजर्ड हूं', रवींद्र जडेजा ने लुटाए 10-10 रुपए के नोट, पत्नी रिवाबा बनीं विधायक

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात चुनाव जीत गई हैं। इस जीत के बाद रवींद्र जडेजा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

Advertisement
Cricket Image for Ravindra Jadeja On Wife Rivaba Jadeja Wins Gujarat Election
Cricket Image for Ravindra Jadeja On Wife Rivaba Jadeja Wins Gujarat Election (Ravindra Jadeja)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 09, 2022 • 11:04 AM

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सुर्खियों में हैं इस बार उनके चर्चा में रहने के पीछे का कारण उनका शानदार खेल नहीं बल्कि उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) हैं। रिवाबा जडेजा ने गुजरात चुनाव में इतिहास रचते हुए जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 53570 वोटों से हरा दिया है। रिवाबा जडेजा को मिली इस जीत में रवींद्र जडेजा के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। रवींद्र जडेजा ने पत्नी के लिए जमकर रैली की थी। वहीं अब जडेजा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 09, 2022 • 11:04 AM

जिसमें रवींद्र जडेजा खुशी में 10-10 रुपए की नोट उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने जडेजा की फिटनेस पर तंज कसते हुए लिखा, 'भरोसा रख भाई नहीं खेल पाऊंगा इंजर्ड हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसके तो वर्ल्ड कप में चोट लगी थी।'

Trending

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भरोसा रख भाई सचमुच इंजरी थी क्या मतलब पत्नी को चुनाव जितवाने के लिए ये सब किया।' बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात चुनाव में 88110 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी की करसन करमूर 34818 वोट के साथ जडेजा की पत्नी के सामने टिक तक ना सकीं। रिवाबा ने जीत के बाद इसका श्रेय रवींद्र जडेजा को ही दिया है।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

ANI के साथ बातचीत के दौरान रिवाबा जडेजा ने कहा, 'इस जीत का क्रेडिट में रवींद्र जडेजा को भी देना चाहती हूं। पति के रूप में वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। चुनाव प्रचार के दौरान भी वो मुझे लगातार सपोर्ट करते रहे।'

Advertisement

Advertisement