VIDEO : जडेजा ने उड़ाए हमीद के होश, क्लीन बोल्ड करके लिया सीरीज़ में पहला विकेट
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने लय में नजर आ रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने लय में नजर आ रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हसीम हमीद को एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 63वें ओवर की अंतिम गेंद पर जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बढ़िया टप्पे पर गेंद डाली और हसीब हमीद उसे पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद उनके चेहरे के रंग उड़े हुए थे। आउट होने से पहले हसीब हमीद ने 68 रनों की अपनी पारी में 12 चौके लगाए।
Trending
इससे पहले हमीद ने अपने जोड़ीदार रोरी बर्न्स के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम दो विकेट के नुकसान पर 182 रन बना चुकी है और इस समय 104 रन आगे भी है।
What a ball from Sir Jadeja.pic.twitter.com/eAZ8s2gLCI
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2021
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 120 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 विकेट लिए।