VIDEO : एक स्टंप दिख रहा था तब भी लगाई डायरेक्ट थ्रो, जडेजा ने रॉकेट जैसी फुर्ती से किया राहुल का काम तमाम
आईपीएल में 16 अप्रैल को चल रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और माही
आईपीएल में 16 अप्रैल को चल रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और माही का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि सीएसके के गेंदबाज़ों ने धमाल मचाते हुए पंजाब को सिर्फ 106 रनों पर ही रोक दिया।
हालांकि, इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के अलावा रविंद्र जडेजा की फील्डिंग भी आकर्षण का केंद्र रही। जडेजा ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल को अपनी रॉकेट थ्रो से रन आउट करके पंजाब को बैकफुट पर धकेलने में अहम भूमिका निभाई।
Trending
राहुल ने रनआउट होने से पहले 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। राहुल तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे और गेल ने उन्हें एक रन लेने के लिए बुलाया लेकिन 30 यार्ड सर्कल में खड़े रविंद्र जडेजा ने एक खतरनाक थ्रो सीधा स्टंप पर मारते हुए केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया।
You don't run a risky single to Sir Jadeja, You just don't. pic.twitter.com/dI8XZ80ync
— Abhi (@AbhiDusted) April 16, 2021
जडेजा ने इस रन आउट के अलावा मैच में दो शानदार कैच भी पकड़े। हालांकि, अगर इस मैच की बात करें तो ताज़ा समाचार लिखे जाने तक सीएसके ने 6 ओवर में 32 रन बना लिए हैं और अब माही की टीम को 75 रनों की जरूरत है।