Cricket Image for रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल होंगे रिप्लेसमेंट (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंच चुकी है लेकिन सुपर-4 के पहले मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
जडेजा के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे। रविंद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और अभी उनकी ये चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अपडेट आना बाकी है। जडेजा फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके रिप्लेसमेंट, अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया था लेकिन अब वो जल्द ही दुबई में भारतीय टीम में शामिल होंगे।