Sarfaraz Khan Run Out: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और अपने टेस्ट डेब्यू पर वो ऐसे बैटिंग कर रहे थे मानो उन पर कोई दबाव नहीं है। सरफराज ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया और इंग्लिश स्पिनर्स को तो सेट ही नहीं होने दिया।ऐसा लग रहा था कि सरफराज़ अपने डेब्यू पर शतक भी लगा देंगे लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
सरफराज को रविंद्र जडेजा ने रनआउट करवाकर ना सिर्फ सरफराज के घरवालों का दिल तोड़ा बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी गुस्सा दिला दिया। सरफराज के 61 रन पर रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी नाखुश दिखे और उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर पटक दी।
सरफराज का रनआउट भारतीय पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब जिम्मी एंडरसन की गेंद को जडेजा ने मिडऑन की तरफ खेल दिया और वो शॉट खेलते ही सिंगल के लिए आगे बढ़ गए। सरफराज भी उनकी कॉल का जवाब देते हुए काफी आगे तक चले गए थे लेकिन जडेजा ने जैसे ही देखा कि मार्क वुड गेंद पर काफी तेजी से आ रहे हैं उन्होंने सरफराज को सिंगल के लिए मना कर दिया और वो वापस अपनी क्रीज़ में चले गए लेकिन सरफराज अपनी क्रीज़ पर जब तक पहुंचते उससे पहले ही वुड ने डायरेक्ट हिट लगाकर सरफराज की पारी का अंत कर दिया था।