VIDEO: शाई होप ने दिलाई रविंद्र जडेजा की याद, रॉकेट थ्रो से किया बिशप को रनआउट
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2024) के दूसरे मैच में शाई होप ने एक ऐसा रनआउट किया जिसे देखकर फैंस को रविंद्र जडेजा की तेज़तर्रार फील्डिंग की याद आ गई।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच शनिवार, 31 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया जिसे आखिरी गेंद पर अमेजन वारियर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में अमेजन वारियर्स के बल्लेबाज़ शाई होप बल्ले से तो चमके ही लेकिन साथ ही फील्डिंग में भी वो जलवा बिखेरते हुए नजर आए।
इस मैच में होप ने एक ऐसे रनआउट हो अंज़ाम दिया जिसे देखकर फैंस को भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की याद आ गई। होप की इस शानदार थ्रो का शिकार एंटीगुआ के बल्लेबाज़ टेडी बिशप बने। पिछले मैच में एनरिक नोर्टजे की शानदार डिलीवरी के कारण टेडी बिशप आउट हुए थे और इस मैच में शाई होप की फील्डिंग ने टेडी बिशप को आउट कर दिया।
Trending
ये नज़ारा तब देखने को मिला जब दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सिंक्लेयर ने ऑफ स्टंप पर फुल बॉल फेंकी। फखर जमान ने गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेलकर एक रन लेने की कोशिश की। जमान तो कॉल करते ही भाग पड़े थे लेकिन बिशप ने जवाब देने में थोड़ी देर कर दी और यही देरी उन पर भारी पड़ गई जिसकी वजह से बिशप को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे शाई होप ने तुरंत बॉल को कलेक्ट किया और स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो से सीधे स्टंप को हिट किया और रिप्ले में ये साफ देखा जा सकता था कि टेडी बिशप क्रीज से बाहर थे। इस शानदार रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
A magic moment from Shai Hope#CPL #CPL24 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/GoIGF7n965
— CPL T20 (@CPL) August 30, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुयाना अमेजन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एंटीगुआ की टीम के लिए फखर जमान (40), कोफी जेम्स (37), और इमाद वसीम (40) ने शानदार पारी खेली। इसके दम पर एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। इसके जवाब में अमेजन वारियर्स की टीम के लिए शाई होप (41), रोमारियो शेफर्ड (32) और ड्वेन प्रिटोरियस (20) ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर ये मैच लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीता दिया।