जडेजा ने दिया युवी के वीरों के झटका, दिलीप ट्रॉफी चैंपियन बनने के करीब इंडिया ब्लू
ग्रेटर नोएडा, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| रविन्द्र जडेजा (5-95) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्लू ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के तीसरे दिन सोमवार को इंडिया रेड को पहली पारी
ग्रेटर नोएडा, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| रविन्द्र जडेजा (5-95) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्लू ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के तीसरे दिन सोमवार को इंडिया रेड को पहली पारी में 356 रनों पर ढेर कर दिया। जरूर पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
ब्लू ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिया है। कप्तान गौतम गंभीर एक और मयंक अग्रवाल शून्य पर नाबाद लौटे। इसी के साथ ब्लू ने 338 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के लिए टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा खतरा
Trending
अपने दूसरे दिन (रविवार) के स्कोर 16 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी रेड की टीम को अभिनव मिथुन ने दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने कप्तान युवराज सिंह (17) को 44 के कुल स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा।
कल के दूसरे नाबाद बल्लेबाज शिखर धवन (29) धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लग रहा था कि धवन विकेट पर लंबे समय तक जमे रहेंगे, लेकिन तभी वह जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के चक्कर शॉर्ट लेग पर मयंक को कैच थमा बैठे। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका
अपने महत्वपूर्ण चार विकेट 67 रनों पर ही गंवाने के बाद संकट में दिख रही रेड को गुरकीरत सिंह (57) और हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (98) ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 130 तक पहुंचा दिया था। इसी स्कोर पर गुरकीरत जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
दूसरे छोर पर खड़े बिन्नी ने विकेटकीपर अंकुस बैंस (16) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 194 तक पहुंचा दिया। बैंस को भी जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जरूर पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया संन्यास लेने पर मजबूर
निचले क्रम ने रेड को 300 का आकंड़ा पार करने में अहम योगदान दिया। लेग स्पिनर अमित मिश्रा (65) ने बिन्नी का साथ दिया। बिन्नी जब अपने शतक से दो रन दूर थे तभी जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर रेड को सातवां झटका दिया।
लेकिन इसके बाद ब्लू के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मिश्रा ने चाइनमैन कुलदीप यादव (59) के साथ विकेट पर अपने पांव जमा लिए। दोनों ने संयम से खेल खेला और बिना किसी जल्दबाजी के रन बटोरे। ये भी पढ़ें: आतंकी हमले से डरे हुए इंग्लैंड के ये दो क्रिकेटर नहीं जाएंगे बांग्लादेश
मिश्रा और कुलदीप ने आठवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 पार पहुंचाया जो बिन्नी के जाने के बाद लगभग मुश्किल लग रहा था। मिश्रा 319 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 77 गेंदें खेलते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया।
94 गेंदों में 14 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कुलदीप रेड की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे।
जडेजा के अलावा ब्लू की ओर से पंकज सिंह और कर्ण शर्मा दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे वहीं मिथुन को एक सफलता मिली।