Advertisement

VIDEO: गाबा में चली जडेजा की तलवार, हाफ सेंचुरी को किया ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के लिए रविंद्र जडेजा संकटमोचक बनकर उभरे और एक अहम मोड़ पर अर्द्धशतक लगाया।

Advertisement
VIDEO: गाबा में चली जडेजा की तलवार, हाफ सेंचुरी को किया ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट
VIDEO: गाबा में चली जडेजा की तलवार, हाफ सेंचुरी को किया ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 17, 2024 • 12:09 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौथे दिन टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है। चौथे दिन टी-ब्रेक तक जडेजा अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं और अभी भी भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए 45 रनों की दरकार है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 17, 2024 • 12:09 PM

जडेजा ने मंगलवार को दूसरे सत्र के दौरान अपने करियर का 22वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम के लिए लड़ाई जारी रखी। हालांकि, इस दौरान फैंस के लिए सुकून वाला पल तब देखने को मिला जब जडेजा ने मिचेल स्टार्क द्वारा फेंके गए 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया।

Trending

उनके ट्रेडमार्क तलवारबाज़ी सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज़ पर आए और इसके बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। राहुल तो 84 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जडेजा अभी भी 65 रन बनाकर नाबाद हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शानदार शतकों की बदौलत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए और अब अगर वो भारत को 245 से पहले ऑलआउट कर देते हैं तो भारतीय टीम इस मैच में भी हार सकता है। ऐसे में फॉलोऑन टालना टीम के लिए बेहद जरूरी होगा। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल एक-एक से बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में 295 रनों की बड़ी जीत के साथ बढ़त हासिल की, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में आयोजित डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ वापसी की।

Advertisement

Advertisement