"तलवारबाजी" दिखाने के बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को दी ये खास चुनौती
मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर > इंग्लैंड के साथ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में 90 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कहा है कि निचले क्रम का प्रदर्शन
मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर > इंग्लैंड के साथ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में 90 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कहा है कि निचले क्रम का प्रदर्शन टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। भारतीय निचले क्रम ने इस मैच में बल्ले से शानदार योगदान देते हुए मेजबानों को पहली पारी में 417 के स्कोर तक पहुंचाया।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 283 रनों के जवाब में भारत ने 204 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन (71) और जयंत यादव (55) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचाय। जडेजा ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया।
Trending
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं तो यह हर टीम के लिए अतिरिक्त लाभ होता है। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमने अभी तक बल्ले से अच्छा योगदान दिया है।"