ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। रविंद्र जडेजा कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इसका सबूत उन्होंने तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में दे दिया है। पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए, जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ गेंद ऐसी घुमाई कि तमिलनाडु के बल्लेबाज़ उनकी धुन पर ही नाचते दिखे।
इस मैच की पहली पारी में जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से सारी कमी पूरी कर दी। पहली पारी में एक विकेट झटकने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर फैंस को बता दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, दूसरी पारी में जडेजा की बल्लेबाजी आनी बाकी है ऐसे में फैंस चाहेंगे कि गेंद के साथ-साथ जडेजा बल्ले से भी फॉर्म हासिल कर लें।
पहली पारी में जडेजा ने बल्ले से सिर्फ 15 रन का योगदान दिया था लेकिन दूसरी पारी मे ंफैंस को ज्यादा उम्मीद होंगी। सौराष्ट्र को चौथे दिन मैच जीतने के लिए 262 रनों की दरकार होगी जबकि अभी भी उनके पास रविंद्र जडेजा समेत कुल 9 विकेट बाकी हैं ऐसे में चौथे दिन फैंस का भरपूर मनोरंजन होना तय है।
Six wicket haul for Ravi Jadeja against Tamil Nadu - he is back.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2023