Ravindra Jadeja welcomes new horse into farm ()
7 मई, नई दिल्ली। राजकोट की इंजीनियर रीवा सोलंकी के साथ 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के घर एक नया मेहमान आया है। आईपीएल में व्यस्त चल रहे रविंद्र जडेजा ने अपने घर आए इस नन्हे मेहमान की फोटा इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
हम आपको बता दें कि सर रविंद्र जडेजा को घोड़े पालने का बहुत शौक और उन्होंने अपने फार्म हाउस में कई घोड़े पाले भी हुए हैं। रविंद्र जडेजा की एक घोड़ी 'जानकी' ने इसी हफ्ते एक बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे का नाम जडेजा ने “वारी” रखा है। जडेजा वारी से मिलने अपने फार्म हाउस गए थे जहां उन्होंने उसके साथ फोटो क्लिक कर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।