भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। जडेजा ने 191.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली।
जडेजा ने इस पारी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जडेजा ने टी- 20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सातवें या उससे नीचे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के मैदान पर हुए मैच में 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
Ravindra Jadeja's 44* is now the highest T20I score for India by any player batting at No.7 or lower. Previous highest: 38 by MS Dhoni vs ENG in 2012. #AUSvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 4, 2020