राजकोट, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में शानदार शतक (नाबाद 178) जड़ते हुए सौराष्ट्र को रेलवे पर 144 रनों की बढ़त दिला दी है। सौराष्ट्र ने मैच के दूसरे दिन मंगलवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 344 रनों के साथ किया। रेलवे अपनी पहली पारी में 200 रनों पर ही ढेर हो गई थी। उसको जल्दी समेटने में भी जडेजा ने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी।
जडेजा ने अभी तक अपनी नाबाद पारी में 326 गेंदें खेलीं हैं और 16 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए हैं। जडेजा को कमलेश मकवाना (62) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की।
मकवाना के आउट होते ही दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया।