Advertisement

रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा धमाकेदार शतक, सौराष्ट्र को 144 रनों की बढ़त

राजकोट, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में शानदार शतक (नाबाद 178) जड़ते हुए सौराष्ट्र को रेलवे पर 144 रनों की बढ़त दिला दी है। सौराष्ट्र ने मैच

Advertisement
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2018 • 11:25 PM

राजकोट, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में शानदार शतक (नाबाद 178) जड़ते हुए सौराष्ट्र को रेलवे पर 144 रनों की बढ़त दिला दी है। सौराष्ट्र ने मैच के दूसरे दिन मंगलवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 344 रनों के साथ किया। रेलवे अपनी पहली पारी में 200 रनों पर ही ढेर हो गई थी। उसको जल्दी समेटने में भी जडेजा ने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2018 • 11:25 PM

जडेजा ने अभी तक अपनी नाबाद पारी में 326 गेंदें खेलीं हैं और 16 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए हैं। जडेजा को कमलेश मकवाना (62) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की।

Trending

मकवाना के आउट होते ही दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया। 

इसी ग्रुप के एक और मैच में देगा निश्चल (नाबाद 66) और बी.आर. शरथ (नाबाद 46) ने संघर्ष करते हुए कनार्टक को मौजूदा विजेता विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में संकट में जाने से बचाया। 

कर्नाटक ने 54 के कुल स्कोर पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। यहां स्टुअर्ट बिन्नी (20) और श्रेयस गोपाल (30) ने निश्चल के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को उबारा। इन दोनों के जाने के बाद शरथ ने निश्चल का लंबा साथ दिया। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़ लिए हैं। 

विदर्भ ने दूसरे दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 245 रनों के साथ की थी। श्रीकांत वाघ ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 83 गेंदों में नौ विकेट के नुकसान पर 57 रनों की पारी खेली। अक्षय वघारे 35 रनों पर नाबाद लौटे।

वलसाड में इसी ग्रुप के एक और मैच में गुजरात ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 538 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने छत्तीसगढ़ के दो विकेट 53 रनों पर ही चटका कर उसने परेशानी में डाल दिया है। 

छत्तीसगढ़ अभी भी गुजरात से 485 रन पीछे है। स्टम्प्स तक आशुतोष सिंह 13 और कप्तान हरप्रीत सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने एस.एस. गुप्ता (11) और ऋषभ तिवारी (9) के विकेट खोए। 

इससे पहले गुजरात ने ध्रुव रावल (नाबाद 116), मनप्रीत जुनेजा (107), पीयूष चावला (61), चिंतन गाजा (नाबाद 59), भार्गव मेरई (60) और प्रियंक पांचाल (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया। 

रावल और गाजा नाबाद लौटे। रावल ने अपनी नाबाद पारी में 204 गेंदें खेलीं और 13 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। गाजा ने 61 गेंदों पर पांच चौके और चार चौके लगाए। 

वडोदारा में खेले जा रहे मैच में महाराष्ट्र की टीम बड़ौदा के सामने संकट में नजर आ रही है। बड़ौदा के पहली पारी के स्कोर 322 रनों के जवाब में महाराष्ट्र ने दूसरे दिन का अंत होने तक अपने आठ विकेट 253 रनों पर खो दिए हैं। वह अभी भी बड़ौदा से 69 रन पीछे है।

दिन का खेल खत्म होने तक अनुपम संकलेचा 30 और सत्यजीत बच्चाव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

महाराष्ट्र के लिए अभी सर्वोच्च स्कोरर नौशाद शेख हैं जिन्होंने 126 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। उनको चिराग खुराना (56) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई।
 

Advertisement

Advertisement