Advertisement

रणजी के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा करने की तैयारी में आरसीए

निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा

Advertisement
Rajisthan Cricket Association
Rajisthan Cricket Association ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 03, 2015 • 02:21 AM

जयपुर, 26 अगस्त (हि.स.) । निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करने की तैयारी में है। उसने दावा किया है कि ऐसा करने का अधिकार केवल उसी के पास है। आरसीए के इस कदम से उनके और बीसीसीआई के बीच दरार और गहरी होती जा रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 03, 2015 • 02:21 AM

आरसीए के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई गलत दरवाजे को खटखटा रहा है। स्वयं वकील अब्दी ने कहा कि वैध तरीके से चुने गये आरसीए को राज्य में क्रिकेट गतिविधियों पर नियंत्रण का अधिकार है और इसमें शिविरों का आयोजन और राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिये टीमों का चयन भी शामिल है।

Trending

उन्होंने दावा किया कि आरसीए के निलंबन के बाद बीसीसीआई अब अपने ही जाल में फंस गया है। अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई किसी अन्य तथाकथित विवादास्पद संघ के साथ आरसीए को नहीं जोड़ सकता है। विवादास्पद संघ वे हैं जिन राज्यों में एक अधिक संघों ने दावा किया है कि उनके पास आधिकारिक दर्जा है। जबकि राजस्थान में खेल अधिनियम के तहत केवल आरसीए ही विधिवत गठित क्रिकेट खेल संस्था है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement