Devdutt Padikkal Record (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सोमवार (2 नवंबर) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आबू धाबी में 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे ज्यादा अर्धशतक
अपना पहला आईपीएल खेल रहे पडिक्कल का यह इस सीजन का पांचवां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह पहले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखऱ धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। शिखर ने आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए चार अर्धशतक लगाए थे।