Advertisement

IPL 2025 Final: विराट कोहली पंजाब किग्स के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, जानें फाइनल में कैसा रहा है किंग का रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli IPL Final Record) के पास मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल...

Advertisement
IPL 2025 Final: विराट कोहली पंजाब किग्स के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, जानें फाइनल में कैसा रहा है किं
IPL 2025 Final: विराट कोहली पंजाब किग्स के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, जानें फाइनल में कैसा रहा है किं (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 03, 2025 • 08:17 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli IPL Final Record) के पास मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल  मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। बता दें कि पहले दोनों टीमें क्वालीफायर 1 में भिड़ चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 03, 2025 • 08:17 AM

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके

कोहली ने आईपीएल में खेले गए 266 मैच की 258 पारियों में 768 चौके जड़े हैं। अगर इस मैच में वह एक चौका जड़ लेते हैं तो शिखर धवन को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके जड़े हैं। 

बतौर एशियाई सबसे ज्यादा T20 रन

कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 413 मैच की 396 पारियों में 13500 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 72 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब मलिक (13571 रन) औऱ कीरोन पोलार्ड (13537 रन) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वह बतौर एशियाई बल्लेबाज सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। 

आईपीएल फाइनल में कोहली का रिकॉर्ड

कोहली ने अपने आईपीएल करियर में इससे पहले तीन फाइनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 96 रन बनाए। आईपीएल 2009 फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उन्होने 7 रन बनाए थे। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए फाइनल में 35 रन और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए फाइनल मैच में कोहली ने 54 रन बनाए थे। 

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

Also Read: LIVE Cricket Score

मौजूदा सीजन में कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया है। कोहली ने अभी तक 14 मैच में 55.81 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से आठ पचास प्लस स्कोर आए हैं। 

Advertisement
Advertisement