#IPL कोहली एंड कंपनी को आखिरी मैच में मिली जीत, दिल्ली को 10 रन से हराया
15 मई, नई दिल्ली। बेंगलोर को आखिरकार आईपीएल में जीत नसीब हई। बेंगलोर ने दिल्ली को 10 रन से हराकर आईपीएल 2017 का अंत जीत से किया। दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने
15 मई, नई दिल्ली। बेंगलोर को आखिरकार आईपीएल में जीत नसीब हई। बेंगलोर ने दिल्ली को 10 रन से हराकर आईपीएल 2017 का अंत जीत से किया। दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दिल्ली के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी। ऋषभ पंत ने 45 रन बनाए और उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिल्ली की उम्मीद पर पानी फेर दिया। पंत के अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 रन की पारी खेली। स्कोर कार्ड
बेंगलोर के तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं ट्रेविड हेड को 3 विकेट मिला तो साथ ही नेगी ने 2 विकेट निकाले। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अंतिम मैच में एकबार फिर बड़ा स्कोर करने से चूक गई। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में बेंगलोर को 161 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट की सेना निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। दिल्ली को जीतन के लिए 162 रनों की जरूरत है। बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। क्रिस गेल (48) दो रनों से अर्धशतक से चूक गए। वह दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। पवन नेगी ने अंत में पांच गेंदों में तीन चौके मारते हुए 13 रन की पारी खेल सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस रहे। उन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जहीर खान को एक और शाबाज नदीम को एक विकेट मिला। बेंगलोर की शुरुआत धीमी रही। दिल्ली के गेंदबाजों ने क्रिस गेल और विष्णु विनोद को हाथ खोलने का मौके नहीं दिया। रन न बनता देख विनोद ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और कमिंस की गेंद पर 30 के कुल स्कोर पर पांचवें ओवर में बोल्ड हो गए। इस 30 में सिर्फ तीन रन ही विनोद के थे।
पावर प्ले में बेंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 37 रन था। इसके बाद विराट कोहली और गेल भी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए। हालांकि बीच-बीच में दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। गेल ने जब रन गति को तेज करने की कोशिश की तभी नदीम की गेंद पर जहीर के हाथों लपके गए। गेल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की। गेल ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा तीन छक्के लगाए। ट्रेविस हेड (2) अगले ओवर में रन आउट हो गए।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसी बीच कोहली ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए। 17वां ओवर लेकर आए जहीर ने पहली ही गेंद पर कोहली का कैच छोड़ा। अगली ही गेंद पर कोहली ने छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर लोंग ऑफ पर नदीम के हाथों लपके गए। उन्होंने 45 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली का विकेट 118 के कुल योग पर गिरा। केदार जाधव नौ गेंदों में 12 रन बनाकर रन आउट हुए। सचिन बेबी ने 12 रनों का योगदान दिया। पवन नेगी ने आखिरी ओवर में तीन चौकों की मदद से 16 रन लेकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शेन वाटसन चार रनों पर नाबाद लौटे।