WATCH: हिमाचल की रेणुका ने डाली गज़ब की इनस्विंगर, नंबर वन बेथ मूनी की उखड़ गई स्टंप
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 5वें मुकाबले में एक बार फिर से आरसीबी की तेज़ गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपनी गेंदबाजी से मेला लूट लिया।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए गुजरात की टीम को सिर्फ 107 रनों पर रोक दिया। गुजरात की पारी पर ब्रेक लगाने की शुरुआत आरसीबी की पेसर रेणुका सिंह ठाकुर ने की।
रेणुका ने पारी के तीसरे ही ओवर में गुजरात की कप्तान और दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज़ बेथ मूनी को क्लीन बोल्ड करके आरसीबी को बड़ा विकेट दिलाया। बेथ मूनी रेणुका के सामने कभी भी सहज नहीं नजर आई और आखिरकार तीसरे ओवर की तीसरी गेंद, जो कि रेणुका ने इनस्विंगर डाली थी, उस पर मूनी पूरी तरह से गच्चा खा गई और गेंद उनके बल्ले और पैड्स के बीच में से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी।
Trending
रेणुका की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Through the gates
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2024
Renuka Singh gets the Chinnaswamy crowd going
Gujarat Giants lose Captain Beth Mooney.
Match Centre https://t.co/wV0BEgbN42#TATAWPL | #RCBvGG | @RCBTweets pic.twitter.com/vdw6vQpFZp
इस मैच की बात करें तो गुजरात के बल्लेबाज़ कभी भी लय में नजर आए ही नहीं। गुजरात के बल्लेबाज़ टी-20 में भी टेस्ट जैसी बल्लेबाजी करते दिखे और इसकी शुरुआत ओपनर हरलीन देओल ने की जो पावरप्ले में ही डिफेंस करती रही और अंत में आउट होने से पहले 31 गेंदों में 70 के स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए और एक तरह से वो अपनी ही टीम को मुसीबत में डालकर गईं।
Also Read: Live Score
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के लिए ये 108 रनों का लक्ष्य कितना मुश्किल साबित होता है। आरसीबी के लिए सितारों से सजी बल्लेबाजी लाइनअप में कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और सोफी डिवाइन से काफी उम्मीदें होंगी और इस बल्लेबाजी लाइनअप को देखकर लगता नहीं है कि इस लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किल होगी।