IPL 2020, DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर गुस्सा होते हुए देखा गया था। विराट कोहली, चहल की फील्डिंग से नाराज दिखते हैं और चहल द्वारा कैच छोड़ने पर गुस्से से रिएक्ट करते हैं।
सोशल मीडिया पर कोहली के गुस्से का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस लेग साइड की दिशा में एक लंबा शॉट खेलते हैं। वहीं पर फील्डिंग कर रहे चहल गेंद को जज नहीं कर पाते और कैच छोड़ देते हैं।
वह कैच काफी मुश्किल नजर आ रहा होता है लेकिन मैच के हालात को देखते हुए अगर चहल उस कैच को पकड़ने में कामयाब हो जाते तो शायद आरसीबी की टीम इस मुकाबले को जीतने के करीब पहुंच जाती। जिस वक्त चहल ने वह कैच छोड़ा था उस समय दिल्ली की टीम को 11 गेंदो पर 13 रनों की दरकार थी।
— Sandybatsman (@sandybatsman) November 2, 2020