Aakash Chopra (Twitter)
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। आकाश ने यह अपने फेसबुक पेज पर फैंस से सवाल-जवाब के दैरान कहा। आकाश का यह जवाब तब आया जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली यूएई के मैदानों पर 2016 में किया गया अपना प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।
आकाश ने साथ में यह भी कहा कि हम सभी चाहते है कि विराट कोहली आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन 2016 में विराट ने जिस तरह बल्ले से रन बरसाया वो शायद यहां देखने को नहीं मिल सकता।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली शायद 2016 के आईपीएल जैसा प्रदर्शन ना कर पाए लेकिन कहीं ना कहीं क्रिकेट से इतने दिन दूरी बनाने के बाद वो जरूर रन बरसाना चाहेंगे।