Advertisement

चेपॉक में RCB का सूखा खत्म, 17 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराया

आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

Advertisement
चेपॉक में RCB का सूखा खत्म, 17 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराया
चेपॉक में RCB का सूखा खत्म, 17 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराया (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 28, 2025 • 11:25 PM

आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 28, 2025 • 11:25 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली, जबकि अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन ठोककर टीम को 190 के पार पहुंचाया।

ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन नूर अहमद की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट हो गए। विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) ने संभलकर खेला, लेकिन ज्यादा तेजी नहीं ला सके। देवदत्त पडीक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया।

बीच के ओवरों में चेन्नई के फील्डर्स ने कैच छोड़कर RCB को जीवनदान दिया, जिसका फायदा पाटीदार ने उठाया। उन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया।

चेन्नई के लिए नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। पथिराना और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन अंत में टिम डेविड की आक्रामक बल्लेबाजी ने RCB को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (5 रन) और फिर रुतुराज गायकवाड़ (0) को आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा (4 रन) भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से चेन्नई दबाव में आ गई और 9 ओवर के अंदर 4 विकेट खोकर सिर्फ 53 रन बना सकी।

रचिन रवींद्र (41 रन, 31 गेंद) ने एक छोर संभालने की कोशिश की, लेकिन यश दयाल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। शिवम दुबे (19 रन, 15 गेंद) और रवींद्र जडेजा (25 रन, 19 गेंद) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन रन गति तेज नहीं कर सके। अंत में एमएस धोनी (30 रन, 16 गेंद) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना पाई और मुकाबला 50 रन से हार गई।

RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। यश दयाल और लिविंगस्टोन ने भी 2 विकेट लिए, जबकि  भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता मिली।

RCB की चेपॉक में ऐतिहासिक जीत 
इस जीत के साथ RCB ने चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में अपने 17 साल के सूखे को खत्म कर दिया। इससे पहले 2008 में उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद लगातार 8 हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में नूर अहमद ने 3 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली, जबकि एमएस धोनी CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सुरेश रैना (4687 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इसके अलावा, विराट कोहली ने 31 रन बनाकर IPL में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 25 रन बनाकर IPL में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

RCB की इस धमाकेदार जीत ने टूर्नामेंट में उनकी स्थिति मजबूत कर दी है, और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement