आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली, जबकि अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन ठोककर टीम को 190 के पार पहुंचाया।
ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन नूर अहमद की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट हो गए। विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) ने संभलकर खेला, लेकिन ज्यादा तेजी नहीं ला सके। देवदत्त पडीक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया।