आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच खेला जा रहा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच, वो भी ईडन गार्डन्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर। टॉस जीतकर RCB ने गेंदबाजी चुनी और अपने फैसले को सही साबित भी किया। पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने KKR को बड़ा झटका दे दिया, जब उन्होंने क्विंटन डी कॉक को महज़ 4 रन पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान अजिंक्य रहाणे। उनके साथ थे सुनील नरेन। और यहीं से शुरू हुआ रनों का तूफान। रहाणे ने एक तरफ संभलकर शुरुआत की लेकिन फिर गियर बदला और RCB के गेंदबाजों पर जमकर टूट पड़े। वहीं, सुनील नरेन भी धीरे-धीरे लय में आए और फिर दोनों ने मिलकर KKR की पारी को मजबूत किया। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता के स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाया।
सातवें ओवर में एक ऐसा मोमेंट आया जिसने सभी का ध्यान खींचा। सुनील नरेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब रसिख सलाम ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी। नरेन शॉट लगाने में चूक गए और गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया। लेकिन रिप्ले में साफ देखा गया कि नरेन ने अपने बल्ले से स्टंप्स हिट कर दिए थे।