आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 की शानदार शुरुआत भारत ने दमदार गेंदबाज़ी से की। मुकाबले के पहले ही दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के युवा खिलाड़ी विहान मल्होत्रा ने अपनी फील्डिंग से सबका ध्यान खींच लिया। दूसरे स्लिप में खड़े मल्होत्रा ने शानदार कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस कैच के बाद यूएसए की पारी पूरी तरह दबाव में आ गई।
आईसीसी अंडर-19 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2026 का पहला मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत और यूएसए के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी के दूसरे ओवर में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हेनिल पटेल ने शानदार लाइन-लेंथ से गेंद डालते हुए यूएसए के ओपनर अमरिंदर गिल को छकाया। गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ स्लिप की ओर गई, जहां दूसरे स्लिप पर खड़े विहान मल्होत्रा ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए एक जबरदस्त कैच लपक लिया।