RCB का एक और खिलाड़ी IPL 2017 से बाहर, विराट कोहली हैं इसकी बल्लेबाजी के फैन
4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 की शुरूआत से ठीक पहले रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के लिए बुरी खबर आई है। केएल राहुल के बाद टीम के 19 वर्षीय सरफराज खान चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए
4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 की शुरूआत से ठीक पहले रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के लिए बुरी खबर आई है। केएल राहुल के बाद टीम के 19 वर्षीय सरफराज खान चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं।
बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद पकड़ने के लिए स्लाइड मारते वक्त सरफराज के पैर में चोट आई है। इससे पहले केएल राहुल कंधे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और कप्तान विराट कोहली कई मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Trending
आरसीबी की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार टीम के डेनियल विटोरी ने कहा है कि “चिन्नास्वामी में हो रहे प्रैक्टिस मैच सेशन के दौरान सरफराज खान के पैर में चोट लग गई है। जिसके बाद आईपीएल 10 में उनके खेलने की संभावना बहुत कम हो गई है। हम बीसीसीआई के साथ इसका मूल्यांकन कर रहे हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने बताया कि कोहली की अनुपस्थिति में क्रिस गेल के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए सरफराज अच्छे विकल्प थे। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी से इस चोट से उभरें।
इसके अलावा कोच विटोरी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में एबी डी विलियर्स के नहीं खेलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा डी विलियर्स शनिवार (8 अप्रैल) को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होने वाले मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।
आपको बता दें कि डी विलियर्स पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। इस कारण वह शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए मूमेंटम कप के फाइनल मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
PHOTOS: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है इस क्रिकेटर की वाइफ