RCB's Sarfaraz Khan likely to miss IPL 10 ()
4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 की शुरूआत से ठीक पहले रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के लिए बुरी खबर आई है। केएल राहुल के बाद टीम के 19 वर्षीय सरफराज खान चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं।
बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद पकड़ने के लिए स्लाइड मारते वक्त सरफराज के पैर में चोट आई है। इससे पहले केएल राहुल कंधे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और कप्तान विराट कोहली कई मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आरसीबी की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार टीम के डेनियल विटोरी ने कहा है कि “चिन्नास्वामी में हो रहे प्रैक्टिस मैच सेशन के दौरान सरफराज खान के पैर में चोट लग गई है। जिसके बाद आईपीएल 10 में उनके खेलने की संभावना बहुत कम हो गई है। हम बीसीसीआई के साथ इसका मूल्यांकन कर रहे हैं।