Virat Kohli becomes second player to hit 500 fours in IPL (Image Credit: BCCI)
विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल करने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आबू धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। दस मैचों में यह बैंगलोर की सातवीं जीत है और इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल (IPL 2020 Points Table) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
आरसीबी की गेंदबाजों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रनों पर ही रोक दिया। बैंगलोर ने सिर्फ 13.3 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।