Cricket Image for IPL 2021: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद लगा 12 ला (Image Source: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (25 अप्रैल) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में मिली करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को एक और झटका लगा है। स्लो ओवर रेट के चलते कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह स्लो ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है। इसे देखते हुए बतौर कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आईपीएल के नए नियमों के अनुसार पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार ऐसा होता है तो कप्तान को 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा और बाकी टीम के खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस या 6 लाख, जो भी कम हो।