3 खिलाड़ी जिन्हें RCB कर सकती है रिटेन, लिस्ट में कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल जीतने का सपना टूट गया है। विराट कोहली की अगुवाई में यह आरसीबी का आखिरी सीजन था। आईपीएल 2022 में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल जीतने का सपना टूट गया है। विराट कोहली की अगुवाई में यह आरसीबी का आखिरी सीजन था। आईपीएल 2022 में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे। वहीं अगले साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों को आरसीबी रिटेन कर सकती है।
विराट कोहली: विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी नहीं करेंगे लेकिन वो बैंगलोर टीम का ही हिस्सा होंगे। इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो। विराट बतौर खिलाड़ी आरसीबी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। विराट के नाम 207 आईपीएल मैचों में 6283 रन हैं। विराट के नाम आईपीएल में 5 शतक भी हैं।
Trending
युजवेंद्र चहल: स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। युजवेंद्र चहल को आईपीएल में हर टीम अपने दल में शामिल करना चाहेगी ऐसे में आरसीबी उन्हें रिटेन करे इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। चहल के नाम 114 टी-20 मैचों में 139 विकेट हैं।
हर्षल पटेल: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट झटकर यह साबित कर दिया है कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। हर्षल पटेल के नाम 63 टी-20 मैचों में 78 विकेट हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads