Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार, 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं। विराट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो 12 मैचों में आरसीबी के लिए 70 की औसत से 634 रन बना चुके हैं। उन्होंने सीजन में एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी बनाई है। इतना ही नहीं, विराट के टी20 फॉर्मेट में 9 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी दर्ज है। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जेक फ्रेजर मैक्गर्क को चुन सकते हो। मैक्गर्क एक आक्रमक बैटर हैं और सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 7 मैचों में 235 की स्ट्राइक रेट से 309 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने सीजन में 4 हाफ सेंचुरी बनाई है।