RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने सुर्खियां बटोरीं। बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले शेल्डन जैक्सन ने अपनी विकेटकीपिंग से एक बार फिर सबको प्रभावित किया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम साउथी द्वारा फेंके जा रहे ओवर में शेल्डन जैक्सन ने अद्भुत कैच पकड़ा।
शेल्डन जैक्सन के इस कैच को देखकर एडम गिलक्रिस्ट की यादें ताजा हो जाती हैं। हिंदी में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना को शेल्डन जैक्सन के इस कैच के बाद कहते भी सुना गया कि इस कैच को देखकर उन्हें एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई।
शेल्डन जैक्सन द्वारा पकड़ा जाने वाला ये कैच वाकई जानदार था। शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद जैक्सन के उल्टी दिशा में जा रही थी। ऐसे में कैच पकड़ने के लिए शेल्डन जैक्सन के पास बहुत कम समय था। शेल्डन जैक्सन ने यहां कोई गलती नहीं कि और एक हाथ से कैच लपक लिया।
@ShelJackson27 what a catch @msdhoni @KKRiders #whatacatch pic.twitter.com/QLbSg33ZwS
— sid (@siddheshnate) March 30, 2022