RCB vs KKR: 'फ्लाइंग विकेटकीपर', शेल्डन जैक्सन ने 1 हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच
Sheldon Jackson ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया। शेल्डन जैक्सन हवा में उड़े और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने सुर्खियां बटोरीं। बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले शेल्डन जैक्सन ने अपनी विकेटकीपिंग से एक बार फिर सबको प्रभावित किया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम साउथी द्वारा फेंके जा रहे ओवर में शेल्डन जैक्सन ने अद्भुत कैच पकड़ा।
शेल्डन जैक्सन के इस कैच को देखकर एडम गिलक्रिस्ट की यादें ताजा हो जाती हैं। हिंदी में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना को शेल्डन जैक्सन के इस कैच के बाद कहते भी सुना गया कि इस कैच को देखकर उन्हें एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई।
Trending
शेल्डन जैक्सन द्वारा पकड़ा जाने वाला ये कैच वाकई जानदार था। शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद जैक्सन के उल्टी दिशा में जा रही थी। ऐसे में कैच पकड़ने के लिए शेल्डन जैक्सन के पास बहुत कम समय था। शेल्डन जैक्सन ने यहां कोई गलती नहीं कि और एक हाथ से कैच लपक लिया।
@ShelJackson27 what a catch @msdhoni @KKRiders #whatacatch pic.twitter.com/QLbSg33ZwS
— sid (@siddheshnate) March 30, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं अगर मैच की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। केकेआर टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और उनकी पूरी टीम महज 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए वहीं आरसीबी के लिए वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके।