रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच से पहले कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विराट कोहली को अब तक खेले गए मैचों में उस लय से बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो क्लीन बोल्ड होने के बाद हद से ज्यादा गुस्से में नजर आए।
विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त गेंदबाज की wrong’un पढ़ने में नाकामयाब रहे और लेट कट खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली जैसे ही बोल्ड हुए वैसे ही गुस्से में वो बल्ले से स्टंप की ओर बढ़े। विराट कोहली बल्ले से स्टंप को मारना चाहते थे।
लेकिन, विराट ऐसा नहीं करते। हालांकि, वो गेंद पर अपना गुस्सा उतारते हैं और जोर से बल्ले से उसे हिट करते हैं। इससे पहले कम ही मौके पर विराट कोहली को इतना गुस्से में देखा गया है। इससे पहले विराट कोहली को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान RCB के युवा बल्लेबाज अनुज रावत के साथ बल्लेबाजी टिप्स शेयर करते देखा गया था।
Nahi sir bat se apna sir phodna tha pic.twitter.com/QeDDzh92Rn
— Avocadorable (@virushkatweets) April 8, 2022