RCB vs RR, IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। विराट कोहली की गिनती विश्व के टॉप फील्डरों में होती है अपने शानदार एफर्ट से कोहली ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया।
मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज क्रिस मॉरिस ने ऑफसाइड की दिशा में करार शॉट खेला। गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री लाइन को पार करने वाली ही थी कि रास्ते में आ गए चीते जैसी फुर्ती वाले विराट कोहली। विराट ने हवा में डाइव लगाकर गेंद को रोका और पलक झपकते ही विकेटकीपर की ओर गेंद थ्रो कर दिया।
क्रिस मॉरिस को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि विराट कोहली ऐसा कैसे कर सकते हैं। क्रिस मॉरिस के चेहरे का एक्सप्रेशन साफ इस बात को दर्शा रहे थे कि कोहली ने कैसे उनके शानदार शॉट को रोका है। वहीं अगर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
#MORRIS ne shot maara Goli ki Raftaar se!! Magar Raste me aagye Goli se tez KOHLI#RCBvRR #ViratKohli pic.twitter.com/5Rx3A9dDGL
— Swapnil Singh (@Swapnil_Singh7) September 29, 2021