RCB vs KKR Toss (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है। विराट कोहली की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं।