दूसरी हार से बाद RCB का जमकर मजाक उड़ा, फैंस ने कहा- कोहली की लेगसी आगे बढ़ा रही है स्मृति मंधाना
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का चौथे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (WPL) को 9 विकेट से करारी हार दी। आरसीबी ने टूर्नामेंट...
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का चौथे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (WPL) को 9 विकेट से करारी हार दी। आरसीबी ने टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले है और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 60 रन से हरा दिया था। टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद फैंस ने ट्विटर पर मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 155 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28(26) रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बनाये। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के। उनके अलावा कप्तान मंधाना और श्रेयांका पाटिल ने 23-23 रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हेले मैथ्यूज ने लिए।
Trending
Virat Kohli ki legacy ko Smriti mandhana barkrar rakhti Hui
— 200 marega aaj राजपूत (@Rajawat636714) March 5, 2023
Every time chokar franchise RCB@RCBTweets @imVkohli @mandhana_smriti pic.twitter.com/x3Ak1iTr97
#RCB innings in a meme! The visitors had a powerful start but were met with #Mumbai wale gusts of rain #MIvRCB #MumbaiRains pic.twitter.com/44BzlLGN3N
— JioCinema (@JioCinema) March 6, 2023
Wise words #RCBvMI#RCB #wplpic.twitter.com/XXKVQ19E6h
— peace maga... (@peace_maga_) March 6, 2023
मुंबई की तरफ से हेले मैथ्यूज ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया जिस वजह से मुंबई ने एकतरफ़ा मैच जीत लिया। उन्होंने 38 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ब्रंट ने भी नाबाद 55 (29) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मैथ्यूज के आरसीबी के खिलाफ उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
No shame to be an RCBian #RCB #ESCN pic.twitter.com/2PymekbVZ9
— Harshad (@_anxious_one) March 6, 2023
Hayley after seeing Saika’s double-wicket over #OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #MIvRCB pic.twitter.com/GI71cE1Nnw
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 6, 2023
मैच हर जानें के बाद आरसीबी की कप्तान ने कहा, "हम बेहतर स्कोर बनाना सीख सकते थे। हमें इस हार को स्वीकार करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी। 2-3 बल्लेबाजों ने 20 रन बनाए मुझे मिलाकर। हमारे पास अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम है, हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प हैं और जब बल्लेबाज रन नहीं बना रहे होते हैं तो हम गेंदबाजों को ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। यह काफी छोटा टूर्नामेंट है और हम इस पर ध्यान नहीं दे सकते, यहां तक कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी अगर आप जीतना शुरू करते हैं तो आप रन बना सकते हैं। टॉप आर्डर के फेल होने के बाद कनिका और श्रेयांका की बल्लेबाजी हमारे लिए पॉजिटिव रही, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे वास्तव में खुश हूं।"
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
आरसीबी अब अपना अगला मैच बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। गुजरात भी अपने दोनों शुरूआती मुकाबले हार चुकी हैं। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों टीमों में से किसे जीत मिलेगी।