होबार्ट टेस्ट के पहले दिन टूटे कई रिकार्ड
होबार्ट, 10 दिसम्बर- आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होबार्ट में गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन कई रिकार्ड ध्वस्त हुए। आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 438 रन बनाए। 1931 के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार पहले दिन
होबार्ट, 10 दिसम्बर- आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होबार्ट में गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन कई रिकार्ड ध्वस्त हुए। आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 438 रन बनाए। 1931 के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार पहले दिन इतने रन लुटाए हैं। कैरेबियाई टीम ने 1931 में ब्रिस्बेन टेस्ट में 429 रन दिए थे। उसके बाद उसने गुरुवार तक किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 400 या उससे अधिक रन नहीं लुटाए थे।
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भी कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 411 रन दिए थे। इस लिहाज से 438 रन कैरेबियाई टीम द्वारा एक दिन में लुटाए गए सबसे अधिक रन हैं।
Trending
होबार्ट में भी इससे पहले किसी एक दिन में इतने रन नहीं बने थे। यह आस्ट्रेलिया में किसी टीम द्वारा जुटाए गए रनों की सूची में सातवें क्रम पर है।
उधर, डुनेडिन में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुपटिल (156) के शानदार शतक की मदद से आठ विकेट पर 409 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जबक दो स्थानों पर शुरू हुए टेस्ट मैचों में कुल 847 रन बने।
इससे पहले एक ही साथ जारी टेस्ट मैचों में सर्वाधिक जुटे रनों की संख्या 823 रही है। सात सितम्बर, 2001 को हरारे टेस्ट के पहले दिन 414 और सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन 409 रन बने थे।
एजेंसी