Records That David Warner Can Break At ODI World Cup 2023 (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास आईसीसी वर्ल्ड कर 2023 में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप में 1000 रन
वॉर्नर को वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए 8 रन की जरूरत है। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग (1743), एडम गिलक्रिस्ट (1085) और मार्क वॉ (1004) ने ही यह कारनामा किया है। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।