22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में सभी की निगाहें स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी। वो इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस सीरीज में बल्ले से कुछ रन बनाये। अगर BGT में उनका बल्ला चलता है तो वो कुछ रिकॉर्ड बना सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
1. विराट के पास ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। सचिन तेंदुलकर के नाम 1,809 टेस्ट रन है। वहीं कोहली के नाम वर्तमान में 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1,352 रन दर्ज है। कोहली को सचिन को पछाड़ने के लिए 458 रनों की जरुरत है। ये विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा हो सकता है और इसे वो यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
2. कोहली ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच रहे हैं। उनके नाम वर्तमान में छह शतक दर्ज हैं, जिससे वह इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स (नौ शतक) और वैली हैमंड (सात शतक) को पीछे छोड़ सकते है। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 118 टेस्ट मैच खेले है और 47.83 की औसत से 9040 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है।