Reece Topley Play ILT20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL से अपना नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा था कि रीस टॉप्ले चोटिल हैं जिस वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, लेकिन ऐसा क्यों हुआ अब ये साफ हो चुका है। दरअसल, इस इंग्लिश गेंदबाज़ ने MI के लिए खेलने के लिए पीएसएल को टाटा कहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। 12 फरवरी को ये ऑफिशियल खबर सामने आई थी कि ईसीबी ने पीएसएल के लिए रीस टॉप्ले को एनओसी नहीं दिया है जिस वजह से अब वो ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इस घटना के महज एक दिन बाद यानी 13 फरवरी को ही एमआई एमिरेट्स ने अपने ऑफिशियल एक्स आकउंट से ट्वीट करके ये जानकारी दी कि रीस टॉप्ले क्वावीफायर 1 के मुकाबले से पहले उनकी टीम का हिस्सा बन चुके हैं।
England Pacer Reece Topley Joins MI Emirates Just A Day After Pulling Out Of Pakistan Super League! #PSL9 #PSL2024 #ILT20 #MumbaiIndians #MIEmirates #England pic.twitter.com/3uwRi4L48m
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 14, 2024
यही वजह है अब पाकिस्तान में जरूर खलबली मच गई होगा, क्योंकि मौजूदा समय में सिर्फ रीस टॉप्ले ने ही नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा ने भी पाकिस्तान और पाकिस्तान सुपर लीग को आईना दिखाया है। सिकंदर रजा ने तो ये तक कह दिया था कि वो तुलना करने के प्रशंसक नहीं है, लेकिन आईपीएल और पीएसएल में जमीन आसमान का अंतर है। सिकंदर के अनुसार आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है और पीएसएल से कई गुना बेहतर है।