Reeza Hendricks Breaks David Miller Record: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। अपनी इस पारी के साथ हेंड्रिक्स ने डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ एक स्पेशल लिस्ट में नंबर-1 बन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं उनकी इस शानदार पारी के बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
रावलपिंडी के मैदान पर मंगलवार(28 अक्टूबर) को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाज़ी कर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में पचासा जड़ते हुए 40 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और एक ऊंचा छक्का निकला।
हेंड्रिक्स की इस शानदार पारी ने उन्हें एक खास लिस्ट में नंबर-1 बना दिया। दरअसल, अब वे पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने डेविड मिलर को पछाड़ा, जिन्होंने 13 पारियों में 359 रन बनाए थे। हेंड्रिक्स ने सिर्फ 9 पारियों में ही 389* रन पूरे कर लिए हैं।