रीजा हेंड्रिक्स ने PAK के खिलाफ 117 रन की तूफानी पारी से मचाया धमाल, सूर्यकुमार यादव के T20I रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
South Africa vs Pakistan 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए 63 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन की विजयी पारी खेली। हेंड्रिक्स के टी-20 इंटरनेशऩल करियर का यह पहला शतक है।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस
टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हेंड्रिक्स ने अपने नाम कर लिया है। यह उनका 18वां पचास प्लस (1 शतक औऱ 17 अर्धशतक) है। इस लिस्ट में उन्होंने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 17 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।