Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मार्डन डे के किंग बाबर लय में नजर आ रहे थे। अर्धशतकीय पारी खेलकर बाबर आजम ने पिच पर निगाहें जमा ही ली थीं कि इतने में उनका सामना 18 साल के युवा इंग्लिश स्पिनर रेहान अहमद से हो गया। 18 साल के लड़के की फिरकी के सामने बाबर आजम पूरी तरह से बेबस नजर आए और अपना विकेट गंवा दिया।
53वें ओवर की आखिरी गेंद पर रेहान अहमद ने बाबर आजम को ओली पोप के हाथों कैच लपकवाया। हाफ ट्रैकर गेंद पर जिस तरह से बाबर आजम ने अपना विकेट गंवाया वो देखते ही बनता था। बाबर आजम ने रेहान अहमद की गेंद पर पुल शॉट खेला। इस शॉट के लिए बाबर आजम के पास काफी ज्यादा टाइम था लेकिन, गेंद ने फील्डर को ढूंढ लिया।
आउट होने के बाद बाबर आजम के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। वहीं रेहान अहमद के पिता को बेटे की इस कामयाबी पर ताली बजाते हुए देखा गया। बता दें कि इस टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में बाबर आजम के 78 रनों की पारी की बदौलत 79 ओवर में 304 रन बनाए।
— Bleh (@rishabh2209420) December 19, 2022