IND W vs SL W Asia Cup Final: महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन इस पूरे मैच में टॉस के अलावा श्रीलंका की टीम कुछ भी ना जीत पाई। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ऐसी तबाही मचाई कि श्रीलंकाई टीम पहले 6 ओवरों में ही 5 विकेट गंवा बैठी।
रेणुका ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाज़ी की और 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन तीन में से सबसे बढ़िया विकेट था कविशा दिलहारी का जो रेणुका की स्विंग को बिल्कुल नहीं समझ पाई और क्लीन बोल्ड हो गई। दिलहारी ने रेणुका की इस ओवरपिच गेंद पर अक्रॉस द लाइन खेलने की कोशिश की और गेंद उनकी मिडल और लेग स्टंप पर जा लगी।
इस क्लीन बोल्ड को देखकर श्रीलंका के कोच के भी होश उड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस मैच में गेंदबाज़ों के साथ-साथ फील्डर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका के दो बल्लेबाज़ों को रनआउट किया।
— Bleh (@rishabh2209420) October 15, 2022