WATCH: रेणुका ठाकुर ने डाली गज़ब की गेंद, पोज़ देती रह गईं सोफिया डंकले
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज रेणुका ठाकुर अपनी गेंदबाजी से लगातार धमाल मचा रही हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी उनकी धारदार गेंदबाजी का नमूना देखने को मिला।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दौरान ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 428 रन बनाने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के दो विकेट सिर्फ 67 रन पर झटक लिए। इन दो विकेटों में सोफिया डंकले का बड़ा विकेट भी शामिल रहा जिन्हें रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी लहराती गेंद पर बोल्ड कर दिया।
डंकले 9 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रही थीं और काफी कंट्रोल में नजर आ रही थीं लेकिन रेणुका की इन-स्विंगर की गेंद पर वो पूरी तरह से गच्चा खा गईं और क्लीन बोल्ड हो गईं। ये विकेट दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला। डंकले ने पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांचवीं गेंद के लिए विकेटकीपर को आगे बुलाया और इसके बाद रेणुका ने क्लासिक इन-स्विंगर से डंकले के होश उड़ा दिए।
Trending
शायद विकेटकीपर की हरकत के कारण डंकले अपनी क्रीज में फंस गई थीं और जब गेंद ने उनकी गिल्लियां उड़ाईं तो वो सिर्फ पोज़ देती रह गईं। उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि वो बोल्ड हो गई हैं। रेणुका की इस शानदार गेंद का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
First wicket in Test cricket for Renuka Singh Thakur!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2023
What a cracker of a dismissal that was!
Follow the Match https://t.co/UB89NFaqaJ #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qOec4kOHTC
Also Read: Live Score
गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाली रेणुका का ये पहला विकेट था। हालांकि, रेणुका सफेद गेंद वाली क्रिकेट में कई बार ये कौशल दिखा चुकी हैं, जिसमें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल है। वो T20I में 10.86 की औसत से सात विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। इस समय जिस तरह से रेणुका का करियर आगे बढ़ रहा है वो गेंदबाजी में भारतीय टीम की रीढ़ बनती जा रही हैं।