Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने कॉफी विद करण शो पर दिए बयानों पर एमएस धोनी,रवि शास्त्री से मांगी मांफी

11 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल का टीवी शो कॉफी विद करण पर दिए बयानों से शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। पांड्या अपने शब्दों के लिए मांफी मांग चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने दोनो...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 11, 2019 • 10:27 AM
Hardik Pandya
Hardik Pandya (Google Search)
Advertisement

11 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल का टीवी शो कॉफी विद करण पर दिए बयानों से शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। पांड्या अपने शब्दों के लिए मांफी मांग चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने दोनो खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के मन बना लिया है। 

वहीं मुंबई मिरर की खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने इस शो पर अपनी हरकत के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हेड कोच रवि शास्त्री से मांफी मांगी है। इस खबर के अनुसार हार्दिक ने अपने परिवार वालों से भी बात की। उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेगे। 

Trending


इससे पहले बीसीसीआई के के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति को लिखे पत्र में पांड्या की मांफी को निष्ठाहीन करार देते हुए डायना इडुल्जी की राय का समर्थन किया था। इडुल्जी ने कहा था कि इस मामले को बोर्ड के कानूनी सेल को सौंप देना चाहिए और उसके बाद कोई फैसला लेना चाहिए। वहीं समिति के प्रमुख विनोद राय ने दोनों को दो मैच के लिए बैन करने का सुझाव दिया है।

गौरतलब है कि इस शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। केएल राहुल भी उनके साथ इस शो का हिस्सा थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement