पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पिछले चेयरमैन रमीज़ राजा की छुट्टी होने के बाद नजम सेठी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है। दिसंबर में रमीज राजा को पद से बर्खास्त कर दिया गया था और उसके बाद 14 सदस्यीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया था। पीसीबी से बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज़ राजा को कई समाचार चैनलों पर दिखाई दिए, जहां उन्हें नए प्रबंधन के खिलाफ कई तरह की बातें करते दिखे। इस दौरान उन्होंने यहां तक कहा था कि वो वसीम अकरम का जस्टिस कय्यूम रिपोर्ट में नाम आने के चलते वो उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन भी कर सकते थे।
पूर्व पीसीबी अध्यक्ष ने कहा था, “मुझे लगता है कि किसी को भी (पाकिस्तान क्रिकेट में वापस आने का) मौका नहीं मिलना चाहिए था। अगर उसमें वसीम अकरम का नाम है, और सहयोग न करने के लिए उसकी निंदा की गई थी? ये एक सीमावर्ती मामला था। यदि मैं उस समय निर्णय लेने वाला होता, तो मैं उन पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा देता।”
अकरम ने अब रमीज के इस बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पीसीबी में बदलाव के बारे में विस्तार से बात की।