7 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक अंग्रेजी अखबार के रिपॉर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में आशिष नेहरा का चुनाव हो सकता है। 37 साल आशिष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी कर सभी को चकित कर दिया था। वर्ल्ड टी- 20 में आशिष नेहरा ने कमाल का परफॉर्मेंस किया जिससे क्रिकेट प्रेमी नेहरा को इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी और देखना चाह रहे हैं।
आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदरबाद की टीम के लिए खेल रहे नेहरा के लिए एक और बड़ी खुशी कुछ दिनों में दस्तक दे सकती है । वैसे आशिष नेहरा के अलावा जहीर खान का भी नाम गेंदबाजी कोच के दौर में शामिल हैं।
खबर के अनुसार बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक उपयुक्त गेंदबाजी कोच की तलाश में हैं। हालांकि वर्तमान में गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शानदार काम किया है लेकिन ये खबर जोर पकड़ रही है कि आशिष नेहरा या फिर जहीर खान को नए गेंदबाजी कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि अभी इस खबर पर कोई मुहर नहीं लगी है।