Reports Axar Patel becomes fifth Indian player to test positive for COVID-19 (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटेल फिटनेस के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें टी-20 टीम में चुना गया है। बता दें कि वह फिलहाल अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं।
बता दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी (स्टैंड बाय) के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। फिलहाल यह चारों खिलाड़ी क्वारंटीन हैं।
बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के कोरोना के चपेट में आने के बाद मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया है। वह 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं।