Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋद्धिमान साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार के खिलाफ BCCI ले सकता है बड़ा एक्शन, लग सकता है बैन

Wriddhiman Saha Controversy: ऋद्धिमान साहा केस पर अब बीसीसीआई बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगा सकती है। जिसके दौरान पत्रकार का किसी भी ग्राउंड पर प्रवेश वर्जित होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 24, 2022 • 12:24 PM
Cricket Image for 2 साल तक स्टेडियम में एंट्री होगी बंद ICC भी करेगी ब्लैकलिस्ट, ऋद्धिमान साहा को धम
Cricket Image for 2 साल तक स्टेडियम में एंट्री होगी बंद ICC भी करेगी ब्लैकलिस्ट, ऋद्धिमान साहा को धम (Image Source: Google)
Advertisement

Wriddhiman Saha Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को इंटरव्यू के लिए धमकाने वाले पत्रकार बोरिया मजूमदार पर बीसीसीआई सख्त रूख अपनाने के मूड में नज़र आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ऋद्धिमान साहा केस में अब बीसीसीआई एक्शन में आकर दोषी पत्रकार बोरिया मजूमदार पर 2 साल का बैन लगा सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने संडे एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि, 'हम सभी स्टेट के क्रिकेट संघों को सूचित करेंगे कि वह बोरिया को अपने स्टेडियम के अंदर प्रवेश ना करने दें। उन्हें घरेलू मैच कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी के साथ हम आईसीसी को भी उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए कहेंगे। हम खिलाड़ियों को उनके साथ बात करने से मना कर देंगे।' 

Trending


बता दें कि ऋद्धिमान साहा और बोरिया मजूमदार विवाद इस साल फरवरी के महीने में हुआ था। उस दौरान बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें साहा का नाम शामिल नहीं था। यहीं कारण था जिस वज़ह से बोरिया मजूमदार ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए इंटरव्यू देने की बात कही थी, लेकिन साहा ने उनके मैसेज का रिप्लाई नहीं किया जिसके बाद गुस्से में इस पत्रकार ने भारतीय खिलाड़ी को धमकी दे डाली।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इन सब घटना के बाद ऋद्धिमान साहा ने पूरी दुनिया के सामने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए चैट के स्क्रीन शॉट शेयर कर दिए थे, जिसके बाद यह मामला बीसीसीआई की नज़रों में आया। गौरतलब है कि साहा के स्क्रीन शॉट शेयर करने के बाद बोरिया मजूमदार खुद सामने आए थे और इस मामले पर अपनी बात रखी थी। वहीं दूसरी तरफ विश्वभर से ऋद्धिमान साहा को उनके साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट मिला था।


Cricket Scorecard

Advertisement