एशिया कप 2023 का सुपर-4 स्टेज शुरू हो चुका है। ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर 10 सितंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होगी। लेकिन बीते समय में यह देखा गया है कि बारिश के कारण एशिया कप में खेले गए कई मैच बाधित रहे, इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब तो बारिश की वजह से मैच भी पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में अब फैंस चिंतित हैं कि अगर एक बार फिर भारत-पाक मैच में बारिश खलल डालती तो क्या होगा।
अगर आप भी यही सोचकर परेशान हैं तो आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ACC किसी भी हाल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरा करवाना चाहती है जिस वजह से उन्होंने इस महामुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रख दिया है। यानी अगर 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो ऐसे में रिजर्व डे (11 सितंबर) के दिन यह मैच करवाया जाएगा।
Asia Cup Final and Super 4 Game Between India and Pakistan To Have Reserve Days!#AsiaCup2023 #INDvPAK #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/l3HCiR6YeC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 8, 2023
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के अलावा सुपर-4 के किसी भी दूसरे मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। लेकिन अगर टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता तो ऐसे में वह रिजर्व डे में खेला जा सकता है। गौरतलब है कि जब पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अच्छा स्कोर नहीं बना सके थे जिस वजह से टीम मुश्किलों में दिखी थी।