Revised schedule of Australia’s tour to Pakistan 2022 announced (Image Source: Google)
Australia tour of Pakistan 2022: मार्च- अप्रैल में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (4 फरवरी) को हुई मीटिंग के ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे को हरी झंदी दे दी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज और एकमात्र टी-20 इंटनेशनल मैच खेला जाएगा।
बता दें कि 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इससे पहले साल 1998 में मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान आई थी, ब ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और पहला मुकाबला 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से करांची में दूसरा टेस्ट और 21 मार्च से लाहौर में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।