Richa Ghosh Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने बीते सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 50 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के ठोककर 90 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
तोड़ा नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड: 22 साल की ऋचा WPL के इतिहास में अब नंबर-6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने अपनी RCB की ही साथी खिलाड़ी नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2026 में ही MI के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में नाबाद 63 रन ठोके थे।
ऋचा-श्रेयंका की जोड़ी ने रचा इतिहास: WPL 2026 के 16वें मुकाबले में ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल की जोड़ी ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ अब ये जोड़ी WPL में 9वें और 10वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरे जोड़ी बन गई है। इसके अलावा उन्होंने ऐसा करते हुए सर्वाधिक रन जोड़े हैं।